हरियाणा। यमुनानगर के आजाद नगर में हत्या के बाद काजल की ओर से दी गई सूचना के बाद जांच को पहुंची पुलिस टीमों को घर में सीसीटीवी बंद मिले। इससे पुलिस को पहले ही शक हो गया कि हत्या में घर का ही कोई व्यक्ति शामिल है। इसके बाद जब काजल से पूछताछ की गई तो उसके चेहरे के हाव भाव और गतिविधियों ने उसे कटघरे में खड़ा कर दिया। फिर पुलिस को इस नतीजे पर पहुंचने में देर नहीं लगी कि हत्या में काजल की संलिप्तता है। काजल समेत अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी गई है। हत्या का कारण क्या है पुलिस इसकी जांच में जुटी है। प्रथमदृष्टया प्रापर्टी को इसकी वजह मानी जा रही है। पुलिस के अनुसार, जांच के बाद कारणों का सही खुलासा किया जाएगा।
दरअसल, मीना गृहणी थी। उसके पति केशनाथ सिंह का निधन वर्ष 2007 में हो गया था। बेटा राहुल मूथुट फाइनेंस में काम करता था। वहीं मीना की बेटी काजल प्यारा चौक पर हरियाणा मेडिकल हॉल के पीछे स्थित सचदेवा कम्यूनिकेशन मोबाइल की दुकान में बतौर मोटोरोला की प्रमोटर काम करती है। काजल ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि रविवार को दुकान बंद रहने के कारण उसकी छुट्टी थी। वह दोपहर को एक्टिवा लेकर हेयर सैलून में गई थी। दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पर मां मीना ने उसे फोन करके दो गिलास जूस लेकर आने को कहा।
दो बजकर 50 मिनट पर वह घर पहुंच गई। उसने मां व भाई के शवों को अलग-अलग कमरों में पड़े देखा। उसके अनुसार, मात्र 23 मिनट के भीतर दो मर्डर घर में हो गए, जबकि पुलिस के अनुसार हत्या छह-सात घंटे पहले की प्रतीत हो रही है। माना जा रहा है कि काजल ने मीना व राहुल की हत्या सुबह ही कर दी थी। इस काम में उसके साथ एक युवक और शामिल होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है सीसीटीवी में युवक घर में आता दिखा है। करीब आधा घंटा तक वह घर में रहता है। पुलिस के अनुसार दोनों मृतकों के शव दोपहर तक नीले पड़ चुके थे और शरीर भी अकड़ा हुआ था।
कयास यह भी लगाया जा रहा है कि दोनों को खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया होगा जिससे शरीर नीला पड़ा। इसके बाद किसी चीज से गला घोंटा गया। गला घोंट कर मर्डर को लूटपाट दिखाने का प्रयास किया गया। कहा तो यह भी जा रहा है कि मोबाइल के चार्जर की तार या ईयर फोन की लीड से गला घोंटा गया, लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही। पड़ोसियों ने बताया कि मीना पहले परिवार के साथ सावनपुरी में रहती थी। मीना ने यह घर पिछले साल ही खरीदा था। घर की कीमत 30 से 32 लाख रुपये बताई जा रही है। दिसंबर 2023 में परिवार आजाद नगर में शिफ्ट हुआ था।