हरियाणा। बावल थाना बावल पुलिस ने दुकानदार से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
बावल के पंजाबी मौहल्ला निवासी राजन ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी बावल के सर छोटू राम चौक के नजदीक मोबाइल की दुकान है। 7 दिसम्बर को मोहल्ला आनंद नगर बावल निवासी भूपेन्द्र उर्फ भूपी व उसका साथी मोनू गुर्जर उसकी दुकान पर आकर पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर एक ने लकड़ी का डंडा मारकर उसकी दुकान का शीशा तोड़ दिया। दोनों उसे रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे और काउंटर पर रखा मोबाइल का सामान उठाकर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज करके मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।