हरियाणा। फतेहाबाद के भाटिया कॉलोनी में एक सब्जी विक्रेता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने 40 सेकंड का एक वीडियो बनाकर अपने चार साथियों के पास भेजी और अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए पांच लोगों पर तंग करने के आरोप लगाए। तबीयत बिगडऩे पर युवक को रात को परिजन उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लेकर आए। यहां से अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। अग्रोहा मेडिकल में उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के ब्यान लेकर कार्रवाई शुरू की है।
मामले के मुताबिक भाटिया कॉलोनी निवासी कर्ण शहर की हंस मार्केट में सब्जी की रेहड़ी लगाता है। बताया जा रहा है कि उसने कुछ लोगों से रुपये फाइनेंस पर लिए हुए थे। इसी को लेकर वह परेशान था। उसने बीती रात घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे नागरिक अस्पताल ले आए। बाद में परिजनों को पता चला कि उसने यह कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी बनाई है।
वीडियो में ये बोला युवक
40 सेकंड की वीडियो में कर्ण ने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और उसके मरने का कारण कुलवंत जांगड़ा, सिमर, अर्श, छाबड़ा लीलू राम आदि हैं। उसने बताया कि वह पेमेंट वापस भी कर चुका है, इसके बावजूद उसे धमकी दी गई और उनसे परेशान होकर वह यह कदम उठा रहा है। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद राय का कहना है कि मामले में परिजनों के ब्यान पर कार्रवाई की जा रही है।