हरियाणा। झज्जर की ऋषि कॉलोनी में भतीजे ने अपने चाचा पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। बचाव में चाचा ने भी फायरिंग की, जिस पर आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने चाचा की शिकायत पर भतीजे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
ऋषि कॉलोनी निवासी नवीन ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि वह पांच बहन भाई है। इसमें तीन बहने और दो भाई हैं। मेरा छोटा भाई अजय कुमार है। नवीन ने कहा कि वह गाड़ी-मशीन व सड़क ठेकेदार का कार्य करता हैंl उसका भाई रोहतक में रहता है, जिसका एक लड़का कुनाल व एक लड़की है l मेरे माता-पिता उसके साथ रहते हैं और कई सालों से हम दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं। हमारी आपस में कोई बातचीत नहीं होती है।
रात को उसके भाई अजय का लड़का कुनाल अपनी गाड़ी में सवार होकर आया और उसके घर के सामने गाड़ी रोक कर गाली गलौज करने लगा। आवाज सुनकर वह अपने कमरे से बालकोनी में आकर देखा तो भतीजे कुनाल नीचे खड़ा था। उसे देखते ही कुनाल ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। बचाव में उसके भी फायरिंग की। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया हैं।