हरियाणा। चरखी दादरी के रानीला गांव में अपने मामा के घर आए एक छात्र से मारपीट कर सोने का लॉकेट और मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। छात्र के मामा की शिकायत पर बौंदकलां थाना पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रानीला निवसी दीपक पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि जाटू लुहारी निवासी उसका भांजा जतिन पुत्र प्रवीन कुमार दसवीं की परीक्षा खत्म होने के बाद उनके पास रानीला आया हुआ है। दीपक ने बताया कि उन्होंने गांव निवासी प्रविंद्र साहू के खेत में गेहूं कटाई का ठेका लिया हुआ है। 5 अप्रैल को उसके परिवार के सदस्य गेहूं कटाई कर रहे थे और जतिन भी उनके साथ था।
दीपक ने बताया कि उसका भांजा प्याऊ पर पानी भरने चला गया और उसके पास उनके दो मोबाइल थे। जतिन जब पानी भरकर वापस आ रहा था तो एक टियागो सवार दो युवकों ने उससे मारपीट की और उसके गले से सोने का लॉकेट व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। दीपक की शिकायत पर बौंदकलां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।