सिरसा। हरियाणा के सिरसा के गांव टीटूखेड़ा में एक युवक ने घर के पंखे में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने युवक को कमरे में लटका पाया तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन और एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
इसमें वार्ड मेंबर और उसके दोस्त की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। मल्लेवाला चौकी पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों के बयानों के आधार वार्ड मेंबर और उसके एक साथी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताऊ अजमेर सिंह ने बताया कि उनका भतीजा नवीन कुमार बीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके माता-पिता व भाई पंजाब में धान की रोपाई करने गए थे। नवीन घर पर अकेला था। नवीन ने अपने कमरे की छत पर लगे पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह उसकी भतीजी जब खाना देने गई तो नवीन पंखे से लटका मिला तो उसने दादा को बताया। दादा ने शोर मचाया तो पड़ोसी एकत्र हुए और मौके पर शव को उतारा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
नवीन के चचेरे भाई हरीश ने बताया कि तीन महीने पहले गांव के ही सोनू और सुभाष के साथ नवीन के बड़े भाई वकील का झगड़ा हुआ था। वार्ड मेंबर सोनू ऑटो चलाता है। आरोप है कि इन दोनों लोगों ने वकील और उसकी मां को पीटा था। इस दौरान वकील को भी चोट लगी थी।
इस मामले में जब वे एफआईआर करवाने के लिए मल्लेकां पुलिस चौकी गए, लेकिन पुलिस ने एफआईआर लिखने से इन्कार कर दिया। इसके उलट पुलिस ने वकील को ही मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। करीब 40 दिन बाद वकील की जमानत हुई। हरीश के अनुसार इस झगड़े के कारण ही इन लोगों ने नवीन को भी तंग किया था। इससे परेशान होकर नवीन ने आत्महत्या कर ली।