हरियाणा। यमुनानगर में एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग है। आरोपियों से हरियाणा व हिमाचल प्रदेश से चुराई गई 10 बाइक बरामद हुई हैं। दोनों आरोपी नाबालिग को चोरी की बाइक बेचते थे। दो आरोपियों को अदालत पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह करनाल भेजा गया। सेल इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को मिली कि दो युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए ताजेवाला हेड से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे। सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। टीम ने रोक कर जांच की। इस पर उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई।
पूछताछ में उनकी पहचान चुहुड़पुर कलां निवासी विकास उर्फ पडो व पिपली माजरा के गौरव उर्फ गोरा के तौर पर हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हरियाणा के यमुनानगर से आठ बाइक चोरी कर की हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब से दो बाइक चोरी की थी। वह चोरी करके बाइक लेदी निवासी 17 वर्षीय किशोर को बेचते थे। पूछताछ के बाद टीम ने नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी विकास व गौरव दोस्त हैं। वे पिछले दो साल से बाइक चोरी कर रहे थे। आरोपी शादी पैलेस व धार्मिक कार्यक्रमों के बाहर से बाइक चोरी करते थे। आरोपियों से दो बाइक ऐसी मिली है, जिनका सामान खोलकर बेच दिया। टीम ने वह सामान भी बरामद कर लिया।
इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि 12 मार्च 2023 को आरोपियों ने जगाधरी अंबाला रोड से बाइक चोरी की। 13 फरवरी 2023 को नीलकंड पैलेस बिलासपुर के बाहर से बाइक चोरी की। 11 जुलाई को पंचमुखी हनुमान मंदिर बिलासपुर से, 24 जून 2023 को खिजरी पीर मजार के बाहर से, 15 जून 2023 को छछरौली खाटू श्याम जी के चल रहे जागरण में आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी की। 30 सितंबर 2023 को दादूपुर हेड पार्क के बाहर से बाइक चोरी की। इसके अलावा चार बाइक 102 सीआरपीसी के तहत कब्जे में ली गई हैं। दो बाइक आरोपियों ने हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब से चोरी की थी।