Breaking News
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी श्रीलंका मास्टर्स
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी श्रीलंका मास्टर्स
टिहरी के थत्यूड़ में दो भाईयों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौके पर ही मौत 
टिहरी के थत्यूड़ में दो भाईयों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौके पर ही मौत 
तस्करों ने वन दारोगा पर किया हमला, बंदूक तोड़कर लूटे कारतूस, हमलावरों की तलाश शुरू
तस्करों ने वन दारोगा पर किया हमला, बंदूक तोड़कर लूटे कारतूस, हमलावरों की तलाश शुरू
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
मसपुर-कालियावास गांव के बीच स्थित नहर के पास टकराई दो बाइक, एक युवक की गई जान 
मसपुर-कालियावास गांव के बीच स्थित नहर के पास टकराई दो बाइक, एक युवक की गई जान 
अपने बयान के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रकट किया खेद
अपने बयान के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रकट किया खेद
अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की सिनेमाघरों में हुई धीमी सुरुआत, पहले दिन कमाए एक करोड़ 13 लाख
अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की सिनेमाघरों में हुई धीमी सुरुआत, पहले दिन कमाए एक करोड़ 13 लाख
विधानसभा में भू-कानून को अधिक सशक्त करते हुए ऐतिहासिक संशोधन विधेयक किया पास
विधानसभा में भू-कानून को अधिक सशक्त करते हुए ऐतिहासिक संशोधन विधेयक किया पास
क्या आपको भी रहती है लंबे समय तक हिचकी की समस्या, तो जान लीजिये कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं
क्या आपको भी रहती है लंबे समय तक हिचकी की समस्या, तो जान लीजिये कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं

हाई वोल्टेज तार के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, नौ वर्षीय बच्ची की हुई मौत 

हाई वोल्टेज तार के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, नौ वर्षीय बच्ची की हुई मौत 

हरियाणा। कैथल के प्यौदा रोड पर हाई वोल्टेज तार के कारण दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार नौ वर्षीय नीतू अपने घर पर ही छत पर खेल रही थी। उस दौरान अचानक ही वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में कॉलोनी के लोगों की भीड़ जुट गई।

वहीं, हादसे के बाद इतना अधिक जोरदार धमाका हुआ कि आस-पास स्थित मकानों में भी बिजली के कई उपकरण जल गए। कॉलोनी के लोगों ने निगम के खिलाफ अपना रोष जताते हुए कहा कि हाई वोल्टेज तार की इस समस्या को लेकर वे कई बार निगम के अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन इसे नहीं हटाया जा रहा है। इस कारण यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।
बता दें कि मृतक बच्ची नीतू की मां अपने तीन बच्चों के साथ प्यौदा रोड़ गली नंबर 11, शास्त्री नगर में किराए के मकान में रह रही है। मृतक बच्ची के नाना रामनिवास ने बताया कि उनकी बेटी के पास दो बेटियां व एक बेटा है। शनिवार दोपहर को उसकी एक दहोती नीतू की बिजली की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची की मां अपने तीनों के बच्चों के साथ तीन साल से पति से अलग किराए के मकान में रह रही थी।

काॅलोनी के लोगों ने बताया कि वे कुछ दिन पहले भी बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के पास गए थे और उन्हें मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार हटाने का अनुरोध करके आए थे, लेकिन निगम ने उनकी एक नहीं सुनी। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दमकल विभाग की गाड़ी ने घर में लगी आग को बुझाया। मकान में एक जोरदार हुए धमाके के साथ ही आसपास के दर्जनों घरों के बिजली के ऊपर चल गए।

काॅलोनी निवासी सोमा ने बताया कि इस हादसे के समय उनके घर के पंखें व अन्य बिजली के उपकरण खराब हो चुके हैं। इसी प्रकार किताबों ने बताया कि उनके घर का फ्रीज भी चल गया। कालोनी निवास महेश के घर के बिजली उपकरण भी जलकर राख हो चुके हैं। कई लोगों के घरों के बाहर लगे बिजली के मीटर भी जल गए हैं। आसपास के लोगों का आरोप है कि इस कालोनी के लोगों के बिजली के उपकरण जलने की बात आम हो गई है। कई बार ऐसा हो चुका है और वो निगम के आगे अपना दुखड़ा रो चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है।

अधिकारी के अनुसार
प्यौदा रोड से जो बिजली की हाई वोल्टेज तार जा रहे हैं। वह जींद रोड स्थित 132 केवी पावर हाउस की है। इन तार को हटाने के लिए अभी तक कोई ऐसा प्रावधान नहीं हुआ है। परंतु फिर भी यदि यहां के कॉलोनी निवासी उन्हें लिखित में तार हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दें तो वे उसे आला अधिकारियों तक पहुंचा देंगे। इसके बाद इन तारों को हटाने के लिए आला अधिकारी की कुछ फैसला लेंगे। -परमवीर, एक्सईएन, एचवीपीएनएल, कैथल। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top