नारनौल। बायल गांव में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जिससे डंपरों व अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम की सूचना मिलते ही निजामपुर थाना एसएचओ जगदीश मौके पर पहुंचा और महिलाओं को समझा कर जाम खुलवाया और पानी की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी के अनुसार निजामपुर से पाटन को जाने वाले गांव बायल में कुछ दिनाें से पानी की भारी समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से शुक्रवार को महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया और सड़क पर 15-20 महिलाओं ने पत्थर व लकड़ी रख कर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पानी की बूंद-बूंद के लिए लोग तरस रहे, लेकिन ग्राम पंचायत व अन्य विभागाें की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गर्मी में पानी की किल्लत होने के बाद भी पानी के टैंकरों की व्यवस्था नहीं करवाई जा रही है। महिलाओं का कहना था कि बीते सप्ताह से पानी के लिए भारी परेशान है, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। अब परेशान होकर महिलाओं ने करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिए निजामपुर थाना एसएचओ जगदीश भी मौके पर पहुंच गया और जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि जाम के संबंधित विभाग की तरफ से पानी की व्यवस्था की जा रही है।