हिसार। डीएसीएम मार्ग स्थित मेडिकल स्टोर संचालक के पास पर्ची फेंक कर 20 लाख रुपये की रंगदारी और बाद में फायरिंग करने के मामले में सीआईए टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों भारत नगर निवासी विकास उर्फ चोटी और टिब्बा दानाशेर वासी समीर उर्फ मोटा के पास से देशी पिस्तौल बरामद हुई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने विकास और समीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 अप्रैल की शाम को 7 बजकर 40 मिनट पर मेडिकल स्टोर संचालक सचिन के पास पर्ची फेंक कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। अपना भय दिखाने के लिए दुकान पर फायर किया और मौके से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद 12 क्वार्टर एरिया में डेयरी चलाने वाली महिला से भी 5 पांच रुपये की रंगदारी मांगी। उक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये मामले है दर्ज
आरोपी समीर उर्फ मोटा मुल्ला पर 14 अगस्त 2019 को नई सब्जी मंडी के गेट पर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल और पर्स छीना था। 31 दिसंबर 2019 को मेन रोड बरवाला स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से पिस्तौल के बल पर मोबाइल और 5 हजार रुपए लूटे थे। 25 अक्तूबर को 12 क्वार्टर रोड पर मोटरसाइकिल सवार युवक पर छुरी से हमला कर 2 हजार रुपए छीने थे। 26 अक्टूबर 2021 को गवर्मेंट कॉलोनी स्थित एक मकान के आगे दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर किया था। आरोपी विकास उर्फ चोटी पर लड़ाई झगड़े, आर्म्स एक्ट के 5 अभियोग हिसार और उपद्रव फैलाने के बारे में 1 अभियोग भिवानी में अंकित है।