हरियाणा। चरखी दादरी के समसपुर-कालियावास गांव के बीच स्थित नहर के पास गत शुक्रवार रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार समसपुर निवासी नरेंद्र (40) की मौत हो गई, जबकि नौगावां निवासी युवक घायल हो गया। उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
सदर थाने से जांच अधिकारी व एएसआई विनोद ने बताया कि नरेंद्र झाड़ली में मोबाइल शॉप चलाता था। प्रतिदिन वो बाइक पर आता-जाता था। शुक्रवार रात वो गांव वापस आ रहा था और रात 9 बजे जब वो कालियावास गांव से निकलने के बाद नहर के पास पहुंचा तो उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।
हादसे में एक बाइक पर सवार नरेंद्र और दूसरी बाइक पर सवार नवीन नामक शख्स घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल नरेंद्र की मौत हो गई जबकि नवीन को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक के पिता दिलबाग के बयान पर दूसरी बाइक के चालक नवीन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि दादरी नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।