हरियाणा। सिरसा के रानियां रोड स्थित गुरुद्वारे में लंगर सेवा करने जा रही दो युवतियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्कूटी सवार दोनों युवतियों को शनिवार अलसुबह तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी युवती को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दोनों युवतियां के शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रीत नगर निवासी प्रियंका और कर्मजीत दोनों हर रोज गुरुद्वारे में लंगर सेवा करने के लिए जाती थी। बैसाखी पर दोनों सुबह साढ़े पांच बजे घर से निकली थी। जैसे ही वह बेगू रोड पर गत्ता फैक्ट्री के पास मुख्य रोड पर स्कूटी लेकर पहुंची। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कर्मजीत गंभीर रूप से घायल हो गई।
आस पड़ोस पर घूमने के लिए निकले लोगों ने परिजनों को सूचित किया और घायल कर्मजीत को नागरिक अस्पताल लेकर गए । जहां पर चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखते हुए अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। अग्रोहा ले जाते समय रास्ते में कर्मजीत की मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
जहां पर चिकित्सक उनका पोस्टमार्टम करेंगे। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस ने आस पड़ोस के सीसीटीवी खंगाले तो सारी घटना एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में 5 सैंकेड में ही ट्रक चालक स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के सबूत भी जुटाए।