झज्जर। हरियाणा के झज्जर के साल्हावास क्षेत्र में मातनहेल-झाड़ली मार्ग पर बाइक सवार दो लोगों की बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। इससे बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें लगी।
एंबुलेंस की सहायता से उन्हें नागरिक अस्पताल मातनहेल में ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भिजवाया गया। शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
मृतकों की पहचान भिवानी के बादलवाला गांव निवासी 23 वर्षीय रवि और करनाल के कछुआ गांव निवासी राजेश के रूप में हुई है। रवि झाड़ली क्षेत्र में दवाई सप्लायर का काम करता था और अविवाहित था। वह अपने भाई बंटी के साथ झाड़ली में रहता था। वहीं राजेश झाड़ली में मजदूरी का काम करता था।
पुलिस ने भिवानी के बादलवाला गांव निवासी बंटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। बंटी ने बताया कि उसका भाई रवि गत दिवस गांव गोच्छी में अपने मामा के घर गया हुआ था और वह सुबह लगभग पौने दस बजे बाइक पर सवार होकर झाड़ली के लिए आ रहा था। नौगांव से पहले राजेश निवासी कछुआ ने उससे लिफ्ट मांगी।
दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर झाड़ली जा रहे थे कि मातनहेल-झाड़ली मार्ग पर बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। इससे दोनों सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई।