Breaking News
 हरियाणा के नारनौल में हुआ सड़क हादसा, ट्राला चालक की लापरवाही से हुई एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल
 हरियाणा के नारनौल में हुआ सड़क हादसा, ट्राला चालक की लापरवाही से हुई एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ₹37 करोड़ की लागत के विभिन्न मोटर मार्गो का किया शिलान्यास 
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ₹37 करोड़ की लागत के विभिन्न मोटर मार्गो का किया शिलान्यास 
मिड-डे मील में छात्रों को परोसी जायेगी ईट राइट थाली
मिड-डे मील में छात्रों को परोसी जायेगी ईट राइट थाली
एक ही परिवार के चार लोगो ने जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एक ही परिवार के चार लोगो ने जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सीएम नायब सिंह सैनी ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा कि वे साहस, न्याय और लोक कल्याण के प्रतीक थे
सीएम नायब सिंह सैनी ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा कि वे साहस, न्याय और लोक कल्याण के प्रतीक थे
महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 पर आया बड़ा अपडेट, जनवरी में शुरु होगी शूटिंग
महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 पर आया बड़ा अपडेट, जनवरी में शुरु होगी शूटिंग
नगर निकाय चुनाव में दम आजमाने वाले नेताओं को अब देना होगा अपना आपराधिक ब्योरा
नगर निकाय चुनाव में दम आजमाने वाले नेताओं को अब देना होगा अपना आपराधिक ब्योरा
नीति घाटी में ठंड से जमे नदी, नाले व झरने, पर्यटक आने से खुली कई दुकानें व होम स्टे
नीति घाटी में ठंड से जमे नदी, नाले व झरने, पर्यटक आने से खुली कई दुकानें व होम स्टे

रेवाड़ी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जन आशीर्वाद रैली को किया संबोधित

रेवाड़ी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जन आशीर्वाद रैली को किया संबोधित

रेवाड़ी।  हरियाणा के रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया। शाह ने अपना संबोधन भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ शुरू किया। मंच पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, सुरेंद्र नागर सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे। अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के वायदे जनसभा में बताए और साथ में जिले के लिए भी कई वादे किए। उन्होंने बागियों को वोट न देकर केवल भाजपा कैंडिडेट को ही वोट देने की बात कही।

अमित शाह ने रेवाड़ी से प्रत्याशी लक्ष्मण यादव, बावल से डॉक्टर कृष्ण कुमार व कोसली से अनिल यादव के लिए वोट की अपील की। मौती चौक घंटेश्वर मंदिर को भी मंत्री शाह ने प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने राव तुलाराम को याद करके प्रणाम किया। अमित शाह ने कहा कि ये हरियाणा की भूमि बलिदान और वीरता, ज्ञान, अध्यातम और गीता की भूमि, ये हरियाणा की भूमि शक्ति और समृद्धी की भूमि है। हमारे गुजरात में हरियाणा पंजाब को सम्मान से देखा जाता है। हरियाणा की भूमि ने हर दसवां जवान सेना में भेजा है।

पीएम मोदी ने यहीं से की थी चुनाव प्रचार की शुरूआत
अमित शाह ने कहा कि हमें याद है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में चुनाव प्रचार की शुरूआत रेवाड़ी से ही शुरू की थी। वन रैंक वन पैंशन को पूरा करने का काम भाजपा ने किया। उन्होंने कांग्रेस पर सेना का सम्मान न करने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा का एक भी अग्नीवीर पेंशन वाली नौकरी से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार हर अग्नीवीर को पक्की नौकरी देगी।

भाजपा की सरकार आई, पूरे हरियाणा की सरकार आई
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में एक जिले का मुख्यमंत्री आता था तो एक जिले का विकास होता था। भ्रष्टाचार बढ़ता था। दूसरे जिले का आता था दूसरे का काम होता था। गुंडागर्दी बढ़ती थी। भाजपा सरकार आई पूरे हरियाणा की 36 बिरादरी की सरकार आई है।

कांग्रेस पर हमला बोला
अमित शाह ने कांग्रेस पर क्रपश्न के आरोप लगाए और कहा कि हरियाणा में दस साल के अंदर हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। कहा कि कांग्रेस की सरकार कट, क्रपश्न, अमिशन और डिलर, दलाल और दामादों का राज चलता था। भाजपा में डिलर बचे ना दलाल  बचे, दामाद का तो सवाल ही नहीं है।

राहुल गांधी पर साधा निशाना
अमित शाह बोले कि राहुल गांधी को एनजीओ ने पकड़ा दिया है कि एमएसपी की बात करने से वोट मिल जाएगा। क्या राहुल गांधी को रबी कौर खरीफ का पता है क्या। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 24 फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है।

धान की एमएसपी 3100 करने का किया दावा
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में धान का दाम 1300 था वो अब 2300 है। उन्होंने कहा कि हरियाणा वालों सरकार बना दो धान का दाम 3100 कर देंगे। उन्हाेंने अन्य फसलों की एमएसपी भी गिनवाई। इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार ने मुआवजे में बढौतरी की है।

रेवाड़ी में पूछा- जम्मू कश्मीर हमारा है या नहीं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह रेवाड़ी की जनता से पूछना चाहते हैं, धारा 370 हटाकर अच्छा किया है या नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल बाबा कश्मीर जाकर आए हैं। कहते हैं कि सरकार बनी तो धारा 370 हटा देंगे। शाह ने कहा कि राहुल बाबा राव तुलाराम की भूमि से कह कर जाता हूं आप क्या आपकी तीसरी पीढ़ी भी धारा 370 वापस नहीं कर सकती है। यह कश्मीर हमारा है, इस पर आंख उठाकर कोई देख नहीं सकता है।

कांग्रेस कश्मीर में जाकर कहती है, हम सारे पत्थरबाजों को जेल से छुड़ा देंगे क्या मजाक बना रखा है। 40 हजार लोग जम्मू कश्मीर में मारे गए। सेना के जवान शहीद हो गए, उनको छोड़ने की बात कही जा रही है। कश्मीर में एक भाषण हरियाणा में दूसरा भाषण। नेशनल कांफ्रेंस के साथ बैठकर कहते हैं, कश्मीर में तिरंगा नहीं दूसरा झंडा लहराएंगे। गृहमंत्री ने कहा कि राहुल बाबा को कहना चाहेंगे कि वह जमाना गया। कश्मीर में रहेगा तो हमारा तिरंगा ही रहेगा।

तुष्टीकरण का लगाया आरोप
शाह ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राम मंदिर बने वो भी पसंद नहीं है। कांग्रेस ने राम लला को टेंट में रखा था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर कह आए कि हम आरक्षण समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का पूरे जीवन अपमान किया।

बिना खर्ची पर्ची नौकरी का भी अमित शाह ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले दलाल और डिलर पहले अपांइटमेंट लेटर देते थे, लेकिन अब डाकिया लेकर आता है। इसके अलावा भाजपा साशन के काम अमित शाह ने गिनवाएं। उन्होंने कहा कि एम्स रेवाड़ी में लाने में राव साहब का बड़ा रोल है। उन्होंने रेलवे में हुए काम भी गिनवाए।

उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद रेवाड़ी में सबसे बड़ी कॉपोरेटिव फैक्टरी लगाई जाएगी। राव तुलाराम से लेकर अब तक जितने भी शहिद हुए हैं, उनके लिए सैन्य संग्राहलय बनाया जाएगा। विश्वकर्मा महाविद्यालय बनाया जाएगा। पहले छह महिने में रेवाड़ी में मेडिकल कॉलेज की शुरूआत होगी। दंगल के लिए अखाड़ा, हर गांव में महिला चौपाल बनाएंगे। हरियाणा की हर महिला को 2100 रुपये का चेक, रेवाड़ी में औद्याेगिक शहर बनाया जाएगा। इलाज दस लाख तक फ्री होगा। संकल्प पत्र के वादे उन्होंने गिनवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top