करनाल। हरियाणा में बढ़ते अपराध पर पूछे गए एक सवाल में केंद्रीय ऊर्जा आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने चिंता जताते हुए कहा कि अपराध को रोकने में हमारी एजेंसियां लगी हुई है। खास तौर पर विदेश से आने वाली कॉल पर जो अपराध हो रहे हैं उन्हें भी विदेशी जांच एजेंसियों से तालमेल करके रोका जाएगा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज सुबह कार्यकर्ताओं से मीटिंग की गई है जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां की बात हुई है। उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का झूठ, अफवाहें और किसी भी प्रकार का हथकांडा नहीं चलेगा। भाजपा कार्यकर्ता तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे।
कांग्रेस द्वारा हिंदू समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल में मनोहर लाल ने कहा कि हिंदू समाज को हिंसावादी कहना गलत है इसका जवाब समाज कांग्रेस को चुनाव में देगा।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा अगले चुनाव में भी नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किए जाने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि मैं उनकी घोषणा का स्वागत करता हूं। एक सांसद की नाराजगी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई इच्छा व्यक्त नहीं की थी यह प्रधानमंत्री का अधिकार होता है कि वह किसे अपने मंत्रिमंडल में रखते हैं और किस कौन सा महकमां देते हैं।
जनसंवाद के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 200 से अधिक शिकायत सुनी गई है उनके अभिलेख ले लिए गए जो शिकायत जिस स्तर की है वहां से उसे निस्तारित कराया जाएगा। करण गेट फ्लाईओवर के मामले में उन्होंने कहा कि वहां के दुकानदारों से बातचीत करके आवश्यकता पड़ने पर उसे बनाया जाएगा