हरियाणा। हरियाणा मौसम में बदलाव का सिलसिला पिछले कई दिनों से चला हुआ था। जिसके चलते बुधवार सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई।वहीं, उमस भरी गर्मी का असर भी कम हुआ। हालांकि बारिश होने से कुरुक्षेत्र में कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और प्रशासनिक दावों की पोल खुलती दिखाई दी।
धर्मनगरी के मुख्य बाजार, गोशाला बाजार, मोहन सिनेमा मार्केट, सेक्टर 17, बीआर आंबेडकर चौक, छोटा बाजार, सेक्टर 13, ताऊ देवी लाल चौक सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया और लोग पानी से गुजरने में कड़ी मशक्कत करते नजर आए। वहीं, पिहोवा के बस अड्डे में भी बारिश के बाद पानी खड़ा हो गया, जिससे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ा। बारिश होने से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे तो वहीं उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को भी राहत मिली।
झज्जर में तेज बारिश से शहर हुआ जलमग्न, लोगों को गर्मी से मिली राहत