अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हाईवे पर तीन बार पलटी कार
गर्दन व छाती पर आयी है चोट
पानीपत। राज्यसभा सदस्य व पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार के छोटे भाई सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। रोहताश पंवार मंगलवार देर शाम को सोनीपत से अपनी क्रेटा कार में मतलौडा स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। रोहताश पंवार सोनीपत में एचएसआईआईडीसी में कार्यरत है। वो कार खुद चला रहे थे। जीटी रोड पर समालखा में पाइट कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी क्रेटा कार को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही कार हाईवे पर तीन बार पलटी। कार के एयरबैग फट गए। उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखी थी। इसलिए उनको गंभीर चोटें नहीं आई। दूसरे वाहन चालकों ने उनको कार से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया। रोहताश पंवार को पानीपत में मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। उनकी गर्दन व छाती में चोटें हैं। राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार समेत भाजपा के कई नेता उनका हाल चाल जानने के लिए अस्पताल में पहुंच सकते हैं।