हरियाणा। नीट परीक्षा के दौरान हुई धांधली के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन चौहान की अगुवाई में युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा रोष प्रदर्शन किया।
सेक्टर 10 गुरुद्वारा चौक से पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे और घेराव कर पार्टी दफ्तर पर ताला लगा दिया। सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की और प्रधानमंत्री को युवाओं का भविष्य अंधकार में झोंकने का जिम्मेदार ठहराया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन चौहान ने शहर के सेक्टर 10 गुरुद्वारा चौक से पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन की अगुवाई की और कहा कि जब सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था नहीं चला सकती तो उन्हें भाजपा कार्यालय भी नहीं चलाना चाहिए। इसी के विरोध में अंबाला भाजपा जिला कार्यालय के गेट पर प्रदर्शनकारियों ने ताला लगा दिया।
चौहान ने कहा कि आज जहां-जहां मौजूदा सरकार है, वहां-वहां पेपर लीक हो रहे हैं, जिसे देखकर ये समझ नहीं आता कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में सरकारों का राज है या शिक्षा माफियाओं का राज? उन्होंने कहा कि आज देश का युवा अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि उसमें इस बात का डर बैठ गया है कि जब वो एक साल की तैयारी के बाद परीक्षा देने जाएगा तब पेपर होगा भी या नहीं? या पेपर पहले से लीक हो जाएगा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा छात्रों और युवाओं ने भी शामिल होकर रोष जताया।