चरखी दादरी। कॉमर्शियल वाहन पर सफेद नंबर प्लेट लगाने और आरटीए टीम को पुलिस का फर्जी आईकार्ड दिखाने का मामला सामने आया है। चालाकी पकड़ में आने पर आरोपी वाहन समेत फरार हो गया। वहीं, आरटीए निरीक्षक ने इसकी शिकायत सदर थाने में दी है जिसके आधार पर कारीमोद निवासी आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरटीए विभाग में तैनात निरीक्षक बलबीर सिंह ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को उनकी टीम समसपुर टी-प्वाइंट के समीप चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान टीम ने सफेद नंबर प्लेट लगे एक वाहन को रुकवा लिया। इसके बाद उक्त वाहन चालक नीचे उतरकर टीम के पास पहुंचा। उसने बताया कि ये गाड़ी गुरुग्राम पुलिस के पास है और फिर उसने टीम को हरियाणा पुलिस का पहचान पत्र दिखाया जिस पर सरल ID HR/GOVT/2024/129351 और नाम प्रवीन लिखा था। इसमें वैधता तिथि दो जनवरी 2024 से 1 जनवरी 2025 तक दर्शाई गई।
निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि जब चालक से लाइसेंस दिखाने की बात कही तो वो टीम से थोड़ा दूर चला गया और इसके बाद अपना वाहन लेकर वहां से फरार हो गया। बलबीर सिंह ने बताया कि चेक करने पर वाहन कारीमोद निवासी प्रवीन पुत्र सुरेश के नाम पंजीकृत मिला। इतना ही नहीं ये वाहन कॉमर्शियल पाया गया। आरटीए सचिव कार्यालय में तैनात निरीक्षक की शिकायत पर इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।