हरियाणा। डीघल चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव बहराना में घर में सो रहे युवक की गर्दन पर वार कर तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी युवक के शव को घर के बाहर गली में डाल गए। मृतक की पहचान गांव बहराना निवासी जयप्रकाश के रूप में हुई। घटना की सूचना परिजनों ने डीघल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बहराना निवासी जयप्रकाश गांव में बच्चों को सेल्फ डिफेंस की कोचिंग देता था और रात को घर में सो रहा था। रात करीब 2 बजे युवक के गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतक युवक के माता-पिता का देहांत हो चुका है। युवक घर पर अकेला रहता था।
गांव बहराना में युवक के गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है कि हत्या किन कारणों से हुई है। परिजनों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाही होगी अमल में लाई जाएगी। – राकेश कुमार, चौकी प्रभारी, डीघल