हरियाणा। सोनीपत के खरखौदा की प्रताप कॉलोनी में रहने वाले युवक की उसके दो दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को खुर्दबुर्द करने के लिए बाईपास किनारे खंडहर कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया। एक आरोपी की मां को मामले का पता लगा तो वह बेटे लेकर थाने में पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नपा सचिव संदीप की अगुवाई में गड्ढे से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर खरखौदा के ही रहने वाले दो युवकों के खिलाफ हत्या व शव को खुर्द बुर्द करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खरखौदा की प्रताप कॉलोनी निवासी संजू ने पुलिस को बताया कि वह सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते है। उनका भाई सचिन सोमवार को अपने दोस्त कमल व एक अन्य के साथ घूमने के लिए निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं आया। सोमवार रात करीब आठ बजे उनकी अपने भाई से मोबाइल पर बात हुई थी। उसने जल्द लौटने को कहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। मंगलवार को उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। साथ ही भाई के दोस्त कमल और एक अन्य पर ही उनके भाई की हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी।
संजू का कहना है कि मंगलवार की देर रात पुलिस ने उनके भाई सचिन की हत्या किए जाने की सूचना दी। भाई का शव खरखौदा में ही बरोणा और गोपालपुर मार्ग के बीच बाईपास किनारे बने एक कमरे में गड्ढा खोदकर दबाया गया था। वारदात को उनके भाई सचिन के दोस्तों कमल व एक अन्य ने ही अंजाम दिया। उनके भाई की पहले ईंट व शराब की बोतल से हमला कर हत्या की और उसके बाद शव को छिपाने के लिए गड्ढे में दबा दिया। मामले का खुलासा तब लगा जब आरोपी कमल की मां बेटे को लेकर थाने में पहुंची।
सूचना मिलते ही डीसीपी नरेंद्र कादियान मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लिया। वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट नपा सचिव संदीप की अगुवाई में शव को बाहर निकाला गया। इससे पहले एफएसएल की टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है।
पुलिस के अनुसार खरखौदा में गुरुकुल वाली गली निवासी अंगूरी अपने बेटे को लेकर थाने में पहुंची। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे कमल व उसके दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी है। दोनों ने शव को बरोणा और गोपालपुर मार्ग के बीच बाईपास किनारे बने खंडहर कमरे में गड्ढा खोदकर दबाया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया।
संजू ने पुलिस को बताया कि तीन भाई-बहनों में सचिन सबसे छोटा था। वह बड़े हैं और उसके बाद उनकी एक बहन है। दोनों शादीशुदा है। छोटा भाई सचिन अविवाहित था।
आशंका है कि घटना की रात को तीनों दोस्तों ने शराब पी थी। जिसके बाद झगड़े में वारदात को अंजाम दिया। शराब की बोतल से भी हमला किया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही सभी सबूत जुटाए जाएंगे। जिसके बाद हत्या के असल कारणों का पता लग सकेगा।