Breaking News
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी होगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
कल से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, जाने मैच से जुडी बातें
मुख्यमंत्री धामी ने सौंग बांध परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द करने के दिए निर्देश
सीएम नायब सैनी ने बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, दो साल में पूरा करने का लक्ष्य
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
अनियंत्रित होकर बसों से टकराया डस्ट से भरा ट्राला, वाहनों में लगी आग, तीन बसें जलकर हुई खाक
सीएम नायब सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट‘, फिल्म को हरियाणा में किया टैक्स फ्री
सर्दियों में टूटने लगे हैं बाल तो इस चीज से करें मालिश, नहीं होगा नुकसान

पार्टी में आने-जाने वाले लोग रहेंगे, लेकिन हमें अपना कार्य लग्न से करना होगा- पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

हरियाणा।  लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र के मैदान में भाजपा, इंडिया गठबंधन की ओर से आप व इनेलो ने जो प्रत्याशी उतारे हैं, उनका यहां से कोई नाता नहीं है। ये सिर्फ चुनाव जीतकर केंद्रीय सत्ता में शामिल होने के प्रयास में हैं, लेकिन यहां की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी। यह कहना है पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का। वह अपनी पार्टी जजपा की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए पाला राम सैनी का नामांकन भरवाने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने सैनी समाज भवन में सभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि यहां अधिकतर प्रत्याशी बाहर के ही जीतते रहे हैं और इस बार भी भाजपा, इंडिया गठबंधन व इनेलो से बाहर से ही प्रत्याशियों को उतारा है जबकि यहां के कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर दी गई। ये प्रत्याशी धन बल के आधार पर चुनाव जीतने की फिराक में हैं, लेकिन अब जनता स्थानीय प्रत्याशी को ही अपना प्रतिनिधित्व सौंपने का मन बना चुकी है।

जजपा ने कैथल के ही रहने वाले पाला राम सैनी को ही प्रत्याशी बनाया है और वे धनाढ्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ेंगे। दुष्यंत ने कहा कि उक्त तीनों प्रत्याशियों के आने से यह सीट हॉट मानी जा रही है जबकि वास्तव में अब इसी क्षेत्र का प्रत्याशी आने से हॉट हुई है। उनके आने से उक्त तीनों प्रत्याशियों के चेहरे पर बौखलाहट दिखाई देने लगी है।

ऐसे में कार्यकर्ताओं के पास मौका है कि वे घर-घर जाकर बताएं कि इस बार कमेरे व धनाढ्य वर्ग के बीच लड़ाई है। जजपा की ओर से अब तक किए गए कार्यों व नीतियों  से लोगों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि किसी कार्यकर्ता को किसी से भी घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी में आने-जाने वाले लोग रहेंगे, लेकिन हमें अपना कार्य लग्न से करना होगा।

इस दौरान पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ब्रज शर्मा ने भी संबोधित किया और कहा कि इस बार चुनाव स्थानीय और बाहरी प्रत्याशियों के बीच होगा। इसमें स्थानीय को जीताने के लिए अगले 22 दिन कड़ा संघर्ष करना होगा। सबसे ज्यादा युवा वर्ग को अपने साथ जोड़ना होगा। इस दौरान प्रत्याशी पाला राम सैनी, जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला ने भी संबोधित किया जबकि माया राम चंद्रभानपुर, रणधीर चीका, रणदीप सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top