Breaking News
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ 
आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस – सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन जारी
एनसीआर में एक्यूआई 250 पार, वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही ‘ग्रैप’ का पहला चरण हुआ लागू
नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, कल लेंगे शपथ
कांग्रेस ने ‘दिल्ली जोड़ो यात्रा’ को किया स्थगित, अब दिवाली के बाद होगी शुरू
सिर्फ मूड ही नहीं सुधारती आइसक्रीम, शरीर और दिमाग पर डालती है खास असर
यूपीसीएल के अस्सी प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता कर रहे डिजिटल भुगतान
सीएम धामी को उत्तराखण्ड महोत्सव के लिए किया आमंत्रित
कांग्रेस कमाल की पार्टी, रोने बिसूरने में लगी

भीषण गर्मी के बीच बिजली नहीं आने से लोगो की बढ़ी परेशानी, गुस्साए लोगों ने एसई कार्यालय पर पहुंचकर किया प्रदर्शन 

हरियाणा।  सोनीपत की तीन कॉलोनियों में 24 घंटे से बिजली नहीं आने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साए लोगों ने कबीरपुर स्थित बिजली निगम के एसई कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। वहीं खरखौदा के गांव भदाना से भी पहुंचे ग्रामीणों ने खेतों में 20 दिन से बिजली नहीं आने का आरोप लगाते हुए नारे लगाए। लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद भी समाधान नहीं हो रहा है।

भीषण गर्मी के बीच जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं बिजली कटों ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। शहर के बंदेपुर की कलावती विहार, कबीरपुर स्थित शांति विहार और पटेल नगर में 24 घंटे से बिजली नहीं आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं आने से जहां गर्मी से हाल बेहाल हो गया है, वहीं पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है।

एसई कार्यालय पहुंचे प्रिंस सरोहा, मंजीत मलिक, अंकित, नरेंद्र शर्मा, आनंद, मंजेश कुमार, सुमित अहलावत, दिनेश चौहान, रामेश्वर, विनोद, हिमांशु सहित अन्य ने बताया कि कॉलोनी में 24 घंटे से बिजली गुल है। क्षेत्र में लगे बिजली के तार जर्जर हालत में हैं जो कभी भी कहीं से भी टूट जाते हैं। जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। तार बदलवाने के लिए कई बार मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। जिस पर एसई ने एक्सईएन रणबीर देशवाल व एसडीओ जितेंद्र को मौके पर बुलाया और तुरंत तार बदलवाने के निर्देश दिए। इसके बाद ही कॉलोनीवासी शांत हुए और वापस लौटे।

गांव भदाना से पहुंचे ग्रामीणों नरेंद्र, दिलबाग, देवेंद्र सहित अन्य ने कहा कि गांव में है। भीषण गर्मी के बीच 20 दिन से बिजली नहीं आने से गांव में लगाए गए बाग, गन्ने व सब्जियों की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि 13 मई को खरखौदा एसडीओ को इस संबंध में अवगत कराया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। 20 मई को दोबारा मिले और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि खेतों की बिजली आपूर्ति जल्द बहाल करवाई जाए, ताकि सूख रहे बाग व फसलों को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top