हरियाणा। रोहतक में भालौठ से सोनीपत के फरमाणा रोड स्थित रुड़की गांव के पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन युवक टंकी भरवाकर सेल्समैन से स्वैप मशीन तक छीनकर ले गए। आईएमटी थाने में केस दर्ज किया गया है।
सोनीपत के फरमाणा निवासी दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रुड़की गांव स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। पंप भालौठ रोड पर है। शनिवार को करीब 7 बजकर 50 मिनट पर एक सफेद रंग की कार आकर रुकी। चालक ने कहा कि टंकी फुल कर दो। उसने टंकी भर दी, इसमें 38.36 लीटर पेट्रोल आया, स्वैप मशीन में इसकी राशि 3700 रुपये दशाई गई।
राशि के भुगतान के लिए चालक ने उसे डेबिट कार्ड निकाला। जैसे ही उसने कार्ड लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो आरोपी ने झपटा मारकर मशीन हाथ छीन ली। कार सवार भालौठ गांव की तरफ फरार हो गए। लाल रंग की नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लिखा था, केवल हिंदी में जाति विशेष लिखी हुई थी।
पंप के सेल्समैन दिनेश ने बताया कि पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन हार्ड डिस्क को अपडेट कराने के लिए मैकेनिक के पास भेजा हुआ था। साथ ही कार के पीछ नंबर प्लेट पर नंबर भी नहीं लिखा था।