हरियाणा। नीट 2024 में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 बच्चों के स्कोर कार्ड रद्द कर दोबारा परीक्षा लेने की तैयारी एनटीए कर रही है। ऐसे में एक बार फिर उन विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी, जिन्होंने टॉप रैंक हासिल किए थे।
बहादुरगढ़ के एक ही सेंटर के आठ बच्चों द्वारा टॉप किए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। केंद्र सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया है। इसमें कहा गया है कि 1563 परीक्षार्थियों के स्कोर कार्ड रद्द किए जाएंगे और उनको फिर से परीक्षा देने का ऑप्शन दिया जाएगा। यह परीक्षा इसी माह होने की उम्मीद है, ऐसे में टॉप करने वाले बच्चे मायूस हैं, लेकिन वह दोबारा परीक्षा देने के लिए भी तैयार है। उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी हैं।
मेरा हरदयाल पब्लिक स्कूल में पेपर हुआ था। लेट पेपर होने के चलते उसे ग्रेस मार्क्स मिले थे। उसके कुल 720 अंक आए थे। अब दोबारा परीक्षा होने को लेकर थोड़ी निराशा है कि पहले 720 नंबर आए और अब दोबारा परीक्षा हो रही है। फिर भी वह दोबारा तैयारी कर परीक्षा देने को तैयार हूं। अभी कुछ दिन पहले ही हमने पेपर दिया है। 10 दिन में तैयारी कर परीक्षा दी जा सकती है। पूरी तरह से तो नहीं कुछ संतुष्ट हूं, लेकिन खुद चाहती थी कि ग्रेस मार्क्स के जरिये नहीं बल्कि अपनी तैयारी के आधार पर आगे जाऊं। हमें एक बार दोबारा अवसर मिला है कि हम अपनी क्षमता दोबारा दिखा सकें। मैं रिविजन कर परीक्षा दूंगी। – अंजलि, छात्रा
मेरा हरदयाल पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ में सेंटर था। 718 नंबर मिले थे। ग्रेस मार्क्स भी मिले थे। अब सुप्रीम कोर्ट का आर्डर आया है, वह सभी को मानना होगा। परीक्षा के दिन लग रहा था कि थोड़ा सा गलत हुआ है। क्योंकि दो सेट अलग-अलग थे। तब लगा था कि गलत हुआ है। उसके बाद वह नार्मल हो गया। अब सुप्रीम कोर्ट का आर्डर आया है कि ग्रेस मार्क्स वालों की दोबारा परीक्षा होगी। मेरा सही स्कोर 640 आया था और 78 नंबर ग्रेस मार्क्स मिले थे। मैं अब दूसरे पेपर की तैयारी कर रहा हूं। मेहनत की है तो चयन जरूर होगा। – यश कटारिया