रोहतक। हरियाणा में बदमाशों के हौसले के बुलंद हैं। बदमाशों को भगवान का भी डर नहीं है। रोहतक के सांपला थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर परिसर में आग लगा दी। इससे लाखों रुपये का सामान जलाकर राख हो गया। वहीं, आरोपी मंदिर के दानपात्र में रखे चंदे को भी लूटकर ले गए और विरोध करने पर पुजारियों के साथ मारपीट भी की गई। इसके साथ ही परिसर में बने शोचालय को भी तोड़ दिया है।
पुलिस को दादी शक्ति सेवा समिति की ओर से शिकायत दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दादी शक्ति सेवा समिति की ओर से हेमंत समेत अन्य लोगों ने शिकायत दी है कि मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कुछ लोगों ने मंदिर में लगे टेंट और वहां पर सामान में आग लगा दी है। उक्त लोगों ने तालाब की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है और अब मंदिर की जमीन पर कब्जा लेना चाहते हैं। इसलिए मंदिर के पुजारियों के साथ मारपीट कर दी और वहां से चंदा समेत अन्य सामान को लूट लिया गया है। उधर, पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है और उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।