हरियाणा। फतेहाबाद के स्वामी नगर में बुधवार दोपहर को निर्माणधीन बुस्टिंग स्टेशन में मिट्टी का तौंदा गिरने के कारण दबने से मजदूर की मौत हो गई। इसके अलावा मजदूर को मिट्टी में से निकालने के लिए गए जेसीबी ऑपरेटर के ऊपर भी मिट्टी का तौंदा गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जेसीबी ऑपरेटर शक्ति नगर निवासी लवप्रीत को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पश्चिम बंगाल निवासी बताया जा रहा है।
मामले के लिए मुताबिक स्वामी नगर में नहरी पानी को लेकर बुस्टिंग स्टेशन बनाया जा रहा है और यहां पर 50 गुना 50 का टैंक का बनाया जा रहा है जो कि करीब 15 फुट गहरा है। बुधवार को टैंक में आरसीसी की परत बिछाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि मैटीरियल बनाने की मशीन की वाइब्रेशन से मिट्टी का तौंदा गिर गया और नीचे मजदूर खड़ा था। मिट्टी का तौंदा गिरने से मजदूर नीचे दब गया।
मौके पर खड़ा जेसीबी ऑपरेटर लवप्रीत मजदूर की जान बचाने के लिए गया और बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान फिर मिट्टी का तौंदा गिर गया। जिससे मजदूर पूरी तरह से मिट्टी के नीचे दब गया और प्रयास कर रहा लवप्रीत भी चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद अन्य लोग पहुंचे और जेसीबी से मिट्टी हटाकर बाहर निकाला। दोनों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर मजदूर को मृत घोषित कर दिया और जेसीबी ऑपरेटर का उपचार चल रहा है।
स्वामी नगर में बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार को मिट्टी का तौंदा गिरने से मजदूर की मौत हुई है। मिट्टी नरम होने और मशीन की वाइब्रेशन के कारण हादसा हुआ है। -सतपाल रोज, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग।