Breaking News
सीएम नायब सैनी पहुंचे हिसार, जाट शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने किया स्वागत 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से हराया
उत्तर प्रदेश में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- प्रियंका गांधी
दीपम सेठ बने उत्तराखण्ड के नये डीजीपी
हरियाणा में कोहरे ने वाहनों की रफ़्तार की धीमी, तापमान में भी आई गिरावट
पॉल्यूशन से बचने के लिए कौन सा मास्क बेहतर? यहां जानिए जवाब
बेकाबू ट्रक की टक्कर से यूकेडी नेता समेत दो की मौत
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला संस्कृति व हस्तशिल की समृद्ध विरासत को देता है नयी पहचान- सीएम धामी
देश के लिए चुनौती बने सड़क हादसे

युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन,  20 अगस्त से 28 अगस्त तक होगी अग्निवीरों की भर्ती

हरियाणा।  हिसार सेना भर्ती कार्यालय की ओर से कैंट परिसर में 20 अगस्त से 28 अगस्त तक अग्निवीरों की भर्ती होगी। हिसार, सिरसा, जींद व फतेहाबाद के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। भर्ती की तैयारियों को लेकर बुधवार को पुलिस, नगर निगम, परिवहन, सूचना एवं विज्ञान विभाग, खेल विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की बैठक हुई।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने विभागाध्यक्षों की ड्यूटी लगाई और कहा कि जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करते हुए भारतीय सेना के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग दें। अभ्यर्थियों को रैली स्थल तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उपायुक्त ने रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन को रैली भर्ती के दिन हिसार शहर से रैली स्थल तक रोडवेज बसों की निर्बाध आवाजाही रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार करेंगे।

बैठक में सेना भर्ती कार्यालय हिसार के निदेशक कर्नल अमेय सावंत ने कहा कि 20 अगस्त से 28 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद व फतेहाबाद के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। अग्निवीर भर्ती के पहले दिन सिरसा जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, दूसरे दिन हिसार और सिरसा जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तीसरे दिन हिसार और फतेहाबाद जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, चौथे दिन फतेहाबाद और जींद जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, पांचवें दिन जींद जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी एवं हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, जिलों की सभी तहसील से अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/अग्निवीर स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणियों के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सेना भर्ती प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत नि:शुल्क और पारदर्शी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top