Breaking News
यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा ने किया बड़ा ऐलान 
हर्ष फायरिंग के दौरान नौ वर्षीय बच्चे को लगी गोली, मौके पर हुई मौत 
अपने सपनों के आशियाने की तलाश में हैं गायिका आस्था गिल
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित
क्या शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? व्लादिमीर पुतिन की धमकी और बढ़ता वैश्विक तनाव
देहरादून के इस इलाके में देर रात अवैध रुप से चल रहे बार और डांस क्लब पर पुलिस ने मारा छापा
प्रदेश के खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – रेखा आर्या

वीजा लगाने के नाम पर 19 लोगों से ठगे लाखो रुपये, मामला दर्ज

हरियाणा।  मुस्लिम देश अजरबैजान में वर्किंग वीजा लगाने के नाम पर 19 नेपाल मूल के निवासियों से 23 लाख 55 हजार 400 ठगी हो गई। पीड़ित सेरे बगले का आरोप है कि अंबाला कैंट के निकलसन रोड स्थित कार्यालय में सौरभ गुप्ता से इंस्टाग्राम के जरिये मुलाकात हुई थी। विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने पैसे ले लिए लेकिन भेजा नहीं। सभी नेपाली दोस्तों को एयरपोर्ट से ही टिकट कैंसल कर लौटा दिया गया। पैसे भी वापस नहीं किए। अंबाला कैंट पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह था पूरा मामला
शिकायतकर्ता नेपाल निवासी सेरे बगले निवासी रामू बगले ने बताया कि वह दिल्ली में कई साल से छोटा-मोटा धंधा करता है। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ दिल्ली के बदरपुर बीटीपीए में रहता है। कुछ नेपाली दोस्त दूसरे देश में नौकरी करना चाहते थे। दोस्तों ने बोला कि उनका वीजा लगवाने के लिए पता करो। 28 नवंबर 2023 को इंस्टाग्राम के जरिए एक कंपनी का नंबर लेकर उस पर संपर्क किया।

बुलाने पर 9 दिसंबर को वह अंबाला छावनी निकलसन रोड पर सौरभ गुप्ता नाम के व्यक्ति से मिला। उस समय 5 लोगों के पासपोर्ट देने के साथ-साथ एडवांस मांगने पर 12 दिसंबर को 15 हजार रुपये की राशि दी। जब दिल्ली चला गया तो कुछ ही दिन बाद आरोपी दिल्ली आकर पैसे मांगने लगा। जब पैसे न होने पर जल्द ही नेपाल से लाने के लिए बोला तो 25 दिसंबर को अपनी ही गाड़ी में बिठा कर नेपाल ले गए। रास्ते में 3 लाख रुपये ऑनलाइन डलवाए।

27 दिसंबर को वह नेपाल के बुटवल शहर में दर्सिस इंटरनेशनल होटल में रूके, वहीं पर जिन दोस्तों के वीजा लगवाने की बात कहीं थी उन्होंने मुलाकात की। इस तरह से सारे पैसे आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। करीब 10 लोगों को आरोपी ने फ्लाइट बताकर 18 जनवरी को नेपाल से बुला लिया। आरोपियों ने जो टिकट दी थी वो भी कैंसिल हो गई थी। एयरपोर्ट से ही दोस्तों को लौटा दिया। इसका पता करने के लिए अंबाला आए तो आरोपी ने धमकाते हुए समझौते पर हस्ताक्षर करवा कर धोखाधड़ी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top