फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में टोहाना खंड के गांव नांगली में दो साल की बच्ची आरुषि की जोहड़ में डूबकर मौत हो गई। इस घटना के दौरान घर के लोग खेत में काम पर गए हुए थे।
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे बाद जब मां घर लौटी और बच्ची घर पर नहीं मिली तो उसकी खोजबीन की गई। घर के सामने ही बने जोहड़ में वह पानी के ऊपर नजर आई। बच्ची की मां ने जोहड़ में कूद कर बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्ची की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
गांव नांगली में अमीन खान और सलमा की 2 वर्ष की बेटी अपने भाई व अन्य बच्चों के साथ शाम को घर के बाहर खेल रही थी। परिवार के लोग काम पर गए हुए थे। इसी दौरान बच्ची खेलते खेलते जोहड़ में जा गिरी।
बच्ची के चाचा अमीन का कहना है गांव में तीन अन्य जोहड़ और भी हैं, लेकिन सभी की चहारदीवारी है, लेकिन मात्र इसी जोहड़ की चहारदीवारी नहीं की गई है। रिहायशी क्षेत्र भी जोहड़ के बिल्कुल किनारे पर 10 फीट दूरी है। चहारदीवारी बनवाने की मांग कई बार जा चुकी है, लेकिन इसे बनाया नहीं गया।