Breaking News
लंदन डब्ल्यूटीएम में दिखी प्रधानमंत्री मोदी के ‘चलो इंडिया’ की छाप- महाराज
संध्या अर्घ्य के लिए घाटों पर लगी भीड़, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लेंगे आरती में हिस्सा
दिल्ली की हवा में नहीं कोई सुधार, AQI 352 के पार, प्रदूषण से बढ़ीं स्वास्थ्य समस्याएं
लगातार बढ़ रहा कैंसर मरीजों की संख्या का आंकड़ा, हर माह 1500 मरीज तोड़ रहे दम 
छठ महापर्व का तीसरा दिन आज, घाट को सजाने का काम शुरू, हजारों प्रवासी परिवार डूबते सूर्य को करेंगे अर्घ्य अर्पित 
रोजाना फूलगोभी खाने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें इसके साइड इफेक्ट्स
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना- मेधावी छात्रों को मिलेगा सस्ता लोन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
परिणीति चोपड़ा ने बदला लुक, बोलीं नई फिल्म नए बाल
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स

स्पेशल स्टाफ टीम ने खेत में बने कमरे से बरामद किए 9.04 किलोग्राम मादक पदार्थ, केस दर्ज

हरियाणा।  चरखी दादरी के निमली गांव स्थित एक खेत में बने कमरे से स्पेशल स्टाफ टीम ने 9.04 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए। कमरे से 3.370 किलोग्राम अफीम और 5.670 ग्राम चरस बरामद हुई। इस संबंध में तस्कर प्रदीप के खिलाफ सदर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार शाम स्पेशल स्टाफ प्रभारी एसआई दिलबाग सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि निमली निवासी प्रदीप मादक पदार्थ तस्कर है। वो काफी मात्रा में अफीम और चरस लेकर आया हुआ है और इसे उसने खेत में बने कमरे में छिपाकर रखा हुआ है। सूचना के आधार पर स्पपेशल स्टाफ टीम ने निमली गांव स्थित प्रदीप के खेत में दबिश दी।

खेत में पुलिस टीम को प्रदीप का पिता सतबीर हाजिर मिला जबकि कमरे पर ताला जड़ा मिला। खेत में मौजूद मिले सतबीर ने एसआई दिलबाग सिंह को बताया कि कमरे पर लगे ताला की चाबी उसके बेटे प्रदीप के पास है। इसके बाद पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी के तौर पर काराधान निरीक्षक मुकेश कुमार को मौके पर बुलाया। इसके बाद तस्कर प्रदीप के पिता सतबीर और राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस टीम कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई और मादक पदार्थ बरामद कर लिए। हालांकि तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।

5 पॉलीथिन में अफीम तो 8 में मिली चरस
पुलिस टीम जब ताला तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची तो वहां फौजी रंग का एक बैग मिला। जब बैग को खोलकर चेक किया गया तो इसमें से 5 अफीम से भरी पॉलीथिन बरामद हुईं। इतना ही नहीं इसी बैग में एक प्लास्टिक का कट्टा मिला जिसमें से 8 पैकेट चरस के बरामद हुए। चरस का एक पैकट आधा व एक थोड़ा सा कटा मिला जबकि बाकी पैकेट खाकी टेप लगाकर पैक किए मिले।

13 लाख रुपये है पकड़े गए मादक पदार्थों की कीमत
स्पेशल स्टाफ प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थों की कीमत करीब 13 लाख रुपये है। इसमें से अफीम की कीमत करीब साढ़े 10 लाख और चरस की कीमत करीब ढाई लाख रुपये से अधिक है। वहीं, मादक पदार्थ की इस खेप को बेचकर आरोपी दोगुना मुनाफा कमाता।

दो टीमों आरोपी की तलाश में दे रही दबिश
निमली निवासी तस्कर प्रदीप फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें प्रयास कर रही हैं। इनमें एक टीम स्पेशल स्टाफ की और दूसरी सदर थाने की है। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपी को काबू कर मादक पदार्थ के नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जाएगी।

अधिकारी के अनुसार
स्पेशल स्टाफ प्रभारी दिलबाग सिंह की टीम ने निमली गांव में दबिश देकर मादक पदार्थों की खेप पकड़ी है। इस संबंध में तस्कर प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसके पिता की मौजूदगी में ही पुलिस ने खेत में बने कमरे की तलाशी लेकर मादक पदार्थ बरामद किए। -धीरज कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top