Breaking News
अल्बानिया में आयोजित विश्व सैन्य खेलों में रीतिका हुड्डा ने जीता स्वर्ण पदक
‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’
मोड़ के पास खड़े कंटेनर से टकराया ट्रक, चालक समेत दो लोगों की मौत
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भारत को जानिए प्रश्नोनत्तरी में भाग लेने का किया आग्रह
डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, मुंबई हवाई अड्डे पर 3496 ग्राम कोकीन के साथ एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार
जेजीयू में देश के पहले संविधान संग्रहालय का हुआ लोकार्पण, लोकसभा अध्यक्ष, सरकार के कानून मंत्री व विवि के चांसलर ने किया उद्घाटन
तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी, 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत
पिथौरागढ़ जिले में जमीन की खरीद फरोख्त पर तलब की रिपोर्ट

परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

बिना नंबर वाहन और निजी ढाबों पर खड़ी होने वाली सरकारी बसों पर कार्रवाई के आदेश

हरियाणा।  परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी बस किसी भी प्राइवेट ढाबे पर खड़ी न मिले। साथ ही बिना नंबर के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा कोई भी वाहन ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने राज्य के सभी महाप्रबंधक (जीएम) को प्रतिदिन बस स्टैंड चैक करने और प्रदेश में बिना परमिट के चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने कहा- प्रदेश के सभी बस स्टैंडों पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाइट व पंखों समेत अन्य रखरखाव के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। साथ ही खाने-पीने की वस्तुओं की प्रतिदिन जांच करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार से रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटीन बनाई हुई है, उसी के तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैडों पर कैंटीन बनाने की संभावनाएं तलाशी जाए ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सकें।

हर सड़क पर लगाए जाएं स्पीड बोर्ड
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी मंत्री विज ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश की हर सड़क पर स्पीड बोर्ड लगाने और दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिले। इसके साथ ही विभाग में किसी भी कर्मचारी व अधिकारी की पदोन्नति नहीं रुकनी चाहिए। बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक नीति तैयार की जाए, जिसमें उनकी फिटनेस से संबंधित नियम बनाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top