पानीपत। जीटी रोड स्थित भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के दो ट्रांसफार्मरों में वीरवार अल सुबह आग लग गई। दोनों ट्रांसफार्मरों में आग लगने से आधे से अधिक जिले की बिजली गुल हो गई। दमकलकर्मियों ने रिफाइनरी, एनएफएल और थर्मल के दमकल विभागों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद बिजली सुचारु हो पाई। आग लगने से 400/220 केवी का ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया, जबकि दूसरा ट्रांसफार्मर आधे से अधिक जला है। बीबीएमबी के दो ट्रांसफार्मर जलने से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटों की संख्या बढ़ गई है।
आग की घटना वीरवार अल सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार बीबीबीएम में ग्रिड से जुड़े 400/220 केवी ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इसके साथ लगते दूसरे ट्रांसफार्मर ने भी आग पकड़ ली। दमकल विभाग की टीम आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन ट्रांसफार्मरों में आग भयानक रूप ले गई। दमकलर्मियों ने रिफाइनरी, थर्मल और एनएफएल को सूचना दी। यहां से दमकल विभाग की टीम पहुुंची। टीम ने फॉम मशीन से आग पर काबू पाया। इसमें करीब तीन घंटे तक लग गए। तब तक एक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल चुका था और दूसरे में आधे से अधिक आग लग गई थी। बीबीएमबी के अधिकारी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।
बीबीएमबी के जानकारों ने बताया कि मुख्य ट्रांसफार्मर की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है। इसको ठीक करने में चार से पांच महीने लगेंगे। बीबीएमबी के आला अधिकारियों ने भी आग लगने के कारणों को जाना है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बीबीएमबी के ट्रांसफार्मर में आग लगते ही आधे से अधिक जिले की बिजली गुल हो गई। सुबह पांच से आठ बजे तक अंधेरा छाया रहा। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की भी बिजली गुल रही। इसके बाद जिले में शेड्यूल बनाकर बिजली सप्लाई की गई। शहर और बाहरी कॉलोनियों में एक-एक घंटे की बिजली दी। इसके बाद लोगों को सुबह के समय ताजा पानी मिल पाया। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सुचारु की।