हरियाणा। हिसार में लगातार तीसरे दिन में तापमान 2.0 डिग्री से नीचे रहा। इसके साथ ही गंभीर शीत की स्थिति रही। इसके अलावा सोनीपत के सरगथल में भी गंभीर शीत लहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो अभी दो दिन और तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि कुछ दिनों से चल रही पश्चिमी उत्तरी बर्फीली हवाओं ने हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में ठंड के तेवर को कड़ा कर दिया है। आमतौर पर दिसंबर में धुंध या कोहरा देखने को मिलता है। मगर 8-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने से धुंध या कोहरा नहीं छा रहा है।
दिन सूर्य की चमकदार धूप निकलने और बारिश न होने से वातावरण में नमी भी नदारद है। इस कारण सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 4-5 दिनों से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में शीतलहर और पाला जमना जारी है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात्रि तापमान 8.0 डिग्री से नीचे बना हुआ है। साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों तक लगातार इसी प्रकार की चरम मौसम परिस्थितियां देखने को मिलेगी। 16 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
क्षेत्र-न्यनूतम तापमान
हिसार- 1.7 डिग्री
सरगथल, सोनीपत-2.0 डिग्री
नारनौल-3.8 डिग्री
भिवानी-4.6 डिग्री
करनाल-6.2 डिग्री
सिरसा-6.3 डिग्री
पांडु पिंडारा, जींद-6.9 डिग्री
ओटू, सिरसा-7.3 डिग्री
रोहतक-8.8 डिग्री
कुरुक्षेत्र-8.9 डिग्री
गुरुग्राम-8.4 डिग्री
अंबाला-8.5 डिग्री
रोहतक-8.8 डिग्री