Breaking News
13 वर्षीय नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार 
सिरसा हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, दंपती की मौके पर हुई मौत, बेटा- बेटी घायल 
जानें सनग्लासेस चुनने का सही तरीका, अलग-अलग चेहरे के हिसाब से चुनना चाहिए धूप के चश्मे
पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन का किया एलान
जाह्नवी कपूर ने ब्लू और रेड प्रिंट शेड में साड़ी पहने सोशल मीडिया का पारा किया हाई
नए बेलआउट पैकेज पर बातचीत करेंगे पाकिस्तान और आईएमएफ
फिर जेल से बाहर आना चाहता है गुरमीत सिंह, हाई कोर्ट के समक्ष लगाई गुहार 
तेजधार हथियार से वारकर की युवक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार सीएम आवास से अरेस्ट

 चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर में वन्य जीवों का दीदार करना पड़ेगा महंगा, इतने रु. की हुई टिकट 

हरियाणा। इस बार गर्मियों की छुट्टियों में भिवानी के चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर में वन्य जीवों का दीदार महंगा हो जाएगा। क्योंकि लघु चिड़ियाघर प्रशासन को छोटे बच्चों के लिए 20 रुपये और वयस्क लोगों के लिए 30 रुपये टिकट के मसौदे को मंजूरी मिल गई है, जिसे चुनावों के बाद गर्मियों की छुट्टियों में लागू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं लघु चिड़ियाघर में गर्मी की तपिश में ठंडक पाने के लिए बब्बर शेर, पैंथर और हिमालयन भालू के बाड़े में कूलर का इंतजाम भी अभी से हो गया है। भिवानी में लघु चिड़ियाघर वर्ष 1982 में बनाया गया था।

इसके बाद साल 2006 में किरण चौधरी ने पुनर्निर्माण करके इसका नाम चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर रखा। इसमें 2008 में छोटे बच्चों की दो रुपये और वयस्क की पांच रुपये टिकट से शुरुआत की गई थी। इससे पहले लघु चिड़ियाघर में कोई टिकट सिस्टम नहीं था। इसके बाद 2012 में टिकट रेट को रिवाइज कर छोटे बच्चों के लिए पांच और बड़ों के लिए दस रुपये निर्धारित कर दिया। अब तक पुराने रेट ही चल रहे हैं। लघु चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से मुख्यालय के पास टिकट रेट रिवाइज के लिए मसौदा भेजा था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। इस लिहाज से चुनाव समाप्त होते ही ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि के दौरान छोटे बच्चों के 20 और बड़ों के 30 रुपये प्रति टिकट वन्य जीवों के दीदार पर खर्च लगेगा।

करीब दस एकड़ भूमि में फैला भिवानी का लघु चिड़ियाघर में बब्बर शेर का कुनबा बढ़ गया है, क्योंकि दो नन्हें शावक अब छह माह के हो चुके हैं। वहीं, माता शेरनी गीता के अलावा दो वयस्क शेर सिंबा और शिवा है। इसी तरह हिमालयन भालू के बाड़े में डुक्कू और प्रीतो का जोड़ा है। पैंथर के अलावा दरियाई घोड़े, मगरमच्छ, घड़ियाल, हिरन, लोमड़ी के अलावा वन्य पक्षियों की भी संरक्षित प्रजातियां मौजूद हैं।  वन्य प्राणी विभाग ने भिवानी के लघु चिड़ियाघर में टिकट रेट रिवाइज को मंजूरी दी है, लेकिन अभी नए रेट चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लागू हो पाएंगे। छोटे बच्चों के 20 और बड़ों के 30 रुपये प्रति टिकट लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top