सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने सोमवार को अहम बैठक बुलाई है। सिरसा में पार्टी सुप्रीमो व पूर्व सांसद डॉ़ अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श होगा। जजपा की पहली सूची सोमवार को जारी हो सकती है।
विधानसभा चुनाव में जजपा ने उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (आसपा) के साथ गठबंधन किया है। 90 में से 70 सीटों पर जजपा और 20 पर आसपा उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की भी बैठक होनी है। इसमें यह तय किया जाएगा कि किस सीट पर जजपा और किस पर आसपा चुनाव लड़ेगी।
आसपा को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें अधिक मिल सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों ही पार्टियों के नेताओं की संयुक्त रैलियों का कार्यक्रम भी बैठक में तय होगा। जजपा और आसपा अपने प्रत्याशियों का एलान तीन से चार सूचियों में कर सकती हैं।